Home छतरपुर नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं ने नशा छोड़ने की ली शपथ

नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं ने नशा छोड़ने की ली शपथ

29
0

बुंदेलखंड जनकल्याण समिति की पहल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छतरपुर। नौगांव बुंदेलखंड जनकल्याण समिति की ओर से शहर से लगे बिलहरी गांव में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। राहुल साहू द्वारा आवारा गोवंश की सेवा से लेकर विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ भागीदारी निभाई जाती है ऐसे में इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी समाज में फैल रही नशे की लत को समाप्त करना और लोगों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना था। इस दौरान नशा से होने वाले मानसिक शारीरिक और सामाजिक नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। लोगो को नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ अभियान चलाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बुंदेलखंड जनकल्याण समिति द्वारा कहा कि आज नशा युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को इस लड़ाई में भागीदार बनना होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे न सिर्फ स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here